Monday, 6 August 2012

HINDI POEM--- IKK TARFA PYAR




IK TARFA PYAAR (ONE WAY LOVE) A LOVE SONG IN HINDUSTANI !

  by  rajee kushwaha in 

Coffeehouse

Posted on 13 Oct 2008
इक-तरफा प्यार(ONE WAY LOVE)!

 अर्ज किया हैः-

  तुझे देख देख उस झरोखे में, पल जो बिताए वह खुशनुमां थे;
  वरना सूनी सुनी जिन्दगी मे, कभी अपने न कोई रहनुमां थे?  
   महलों की रौशनी हो तुम, यह कह के हम समझाए मन को;
   रोज थिरकते नए साजों पे तुम, "राजी"  गीत पुराने गाते हम तो।

   क्योंकिः-
 हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद-
 "सच हो जाए सपने मेरे, पूरी हो जाए मुराद";
 ऐसी उम्मीद लगी थी, तेरे मुस्कराने से-
 इश्क की लौ जली थी, दिल के तह्खाने में।
                    ----------हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद-
 ख्यालों की दुनिया के फिर महल बनाए थे-
 सावन के गीत दिल ने, फागुण में गाए थे;
 समझा जो प्यार सबने, नजरों का धोखा था-
 दिल को बहलाने का यह, ढंग आनोखा था ।
                   ---------- हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद- 
 दिल का है आईना आंखें, कर दे हर राज व्यान;
 काजल कितना भी लगाओ, छुप न पाएंगे निशान;
 तेरी आंखों ने दिखाया,  इक दिन मह्बूब तेरा -
 दिल तेरा चाहे जिसको, वह नही था रूप मेरा ।
                  --------- हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद-
तुम क्या महसूस करो दिल का यह अफसाना?
शमां पे जलता है क्यों,  पागल वह परवाना ?
इक-तरफा प्यार और दरिया का बहता पानी-
इनके दीवानेपन का मिलता नही दूजा सानी ।
                   --------- हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद-
प्यार तो प्यार है "राजी", जीवन में भर दे रंग;
चाहे न अपना बने, चाहे वह चल दे संग;
शिकवे न करना कोई, न देना तुम इल्जाम?
इक-तरफा प्यार में तो आशिक होता कुर्बान।

-------------------हमने था चाहा तुम्हे, दिल ने की थी फरियाद-
                      "सच हो जाए सपने मेरे, पूरी हो जाए मुराद";
                       ऐसी उम्मीद लगी थी, तेरे मुस्कराने से-
                       इश्क की लौ जली थी, दिल के तह्खाने में।

No comments:

Post a Comment