Monday, 6 August 2012

Hindi poem----- NASEEB APNA APNA

rajee kushwaha

rajee kushwaha

Member since 2010
I am a post- graduate in Defence Management from Chennai University (University Of Madras) and trained in Media Communication and Publicity at IIMC (I... More

NASEEB APNAA APNAA (EACH ONE HAS ONE's DESTINY!)--A LOVE SONG IN HINDUSTANI!

  by  rajee kushwaha in 

Creative

Posted on 07 Oct 2008
नसीब अपना अपना

अर्ज किया हैः-
देखा तुमको, उठा तो यह मन में सवाल; क्या फरिस्ता हो तुम या खुदा का कमाल?
 
यह चेहरे की रंगत, यह आंखों का नूर; दिल-ए-आशिक मे क्यों न भरे यह गुरूर।

पेश है यह गीतः-

आपकी इनायत है मेहरबान हमारे,वरना हम कहां थे काबिल तुम्हारे;
एह्सान है तुम्हारा हमें दे दिया दिल, ख्व्वाब में भी आप न मेरी थे मन्जिल।
----------------------------आपकी इनायत है मेहरबान हमारे,वरना हम कहां थे काबिल तुम्हारे;
महिफिलों में चर्चे होते आप ही के नाम के, आशिकी में हारे दिल रहते न काम के;
दि्लजलों मॅ ऐसे कुछ दौलत के पुजारी वो, पैसे से करना चाहे इश्क की सवारी को।
----------------------------आपकी इनायत है मेहरबान हमारे,वरना हम कहां थे काबिल तुम्हारे;
कल तक जो लगता था खाली सा मयखाना, दिल के मरीजों का अब है दवाखाना;
कोई गम में डूब के शोक मना रहा, नई चालों का कोई जाल फैला रहा।
----------------------------आपकी इनायत है मेहरबान हमारे,वरना हम कहां थे काबिल तुम्हारे;
हम बन मुसाफिर तेरी गलियों में आए  थे, आशिकों के दर्द के किस्से खींच लाए थे;
हमने न सोचा "राजी" ऐसा यह नसीब होगा, दुनिया का सितमगर अपने करीब होगा।
-----------------------------आपकी इनायत है मेहरबान हमारे,वरना हम कहां थे काबिल तुम्हारे;

No comments:

Post a Comment