Friday, 1 June 2012

HINDI POEM -22 (New)----तुम जब चले जाओगे, किसको याद आएंगे?

JAB TUM CHALE JAAYOGE--EK GEET( A HINDI SONG FOR DEPARTING SOULS!)

May 17 2008 | Views 542 | Comments (15) | Report Abuse

तुम जब चले जाओगे, किसको याद आएंगे?
रिस्ते यह खून के सब पानी बन जाएंगे.


जोश में जबानी के, होश न गंवाओ तुम-
वक्त के पन्नों पे, नाम लिख जाओ तुम;
वायदों पे न जाओ तुम, वायदे टूट जाएंगे,
लम्हें गुजर जाएं जो, फिर न हाथ आएंगे.

तुम जब चले जाओगे, किसको याद आएंगे,
रिस्ते यह खून के सब पानी बन जाएंगे.
फरेब का बाज़ार है, प्यार के दिखावे है,
बाप की जायदाद पे, होते रोज़ दावे है;
चेहरों पे न जाओ तुम,चेहरें बदल जाएंगे,
मां के एह्सान को यह सब भूल जाएंगे.
तुम जब चले जाओगे, किसको याद आएंगे,
रिस्ते यह खून के, सब पानी बन जाएंगे.
कैसे हम बताएं यह, मस्त है अपने में सभी?
ज़ाने वालों के लिए, फुर्सत है किसको अभी?
कुछ दिन का रोना होगा, फिर आंसू सूख जाऍगे.
दीवारों पे लगे फोटो 'राज़ी', धूल ही तो खाएंगे.

No comments:

Post a Comment