Tuesday 29 May 2012

HINDI POEM-12--हम ने दिया था दिल मोहब्बत के नाम से,

हम ने दिया था दिल----एक गीत वैलेन्टाईन के नाम!
कुछ शयर अर्ज़ करता हूं-----

बहुत नाज़ुक है तेरे शहर के लोग, खौफ़ लगता है इनको अन्धेरे से;
यह मर्द नहीं, यह मुर्दा है, नकाब उतारे क्या तेरे चेहरे से?
मेरी "वैलेन्टाईन" दिल पे राज़ करो,यह रियासत तुम्हे मुबारिक हो, मेरे ज़हन से दूर न जाना कभी, सोने चॉंदी से चाहे स्वागत हो.

क्योंकि -------

हम ने दिया था दिल मोहब्बत के नाम से,
इसे ठोकरें न मारो तुम गुलाम मान के;



होंगे गुलाम तेरे, न-मर्द इस शहर के;
जरा कनखियों से देखो हम लडते हैं कहर से--
हकीकत है क्या प्यार की, तुम्हे कैसे हम बताऍं?
तुम नाज़ जिन पे करते हो, वो खुद के न हो पाए.


हम ने दिया था दिल-------------------

तुम बात किन असूलों की, यूं बार बार करते हो,
बिकते तेरी गली में वो, तेरी ही हामी भरते जो;
पर्दा हटा के देख लो, जरा जान लो हकीकत को,
दिन में सलामी देने वाले, कैसे कोसते तुझे रात को.


हम ने दिया था दिल----------------------

खूब बढ गया है अब तो, तेरे झूठ का इदायारा;
मुर्दों के इस शहर में खूब रौब है तुम्हारा-
अब वक्त आ गया है, तुम फैंक दो नकाब को,
कहीं हाथ उठ ना जए, "राज़ी" नोच दे शबाव को.


हम ने दिया था दिल, मोहब्बत के नाम से,
इसे ठोकरें न मारो तुम, गुलाम मान के-------

No comments:

Post a Comment