घुट घुट के यूं न जिया करो--एक गीत तुम्हारे
लिए.
मैने कितनी बार कहा तुम से,
तुम जो भी करो,करो मन से;
थोडा प्यार भी हम से किया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
मैने कितनी बार कहा तुम से,
तुम जो भी करो,करो मन से;
थोडा प्यार भी हम से किया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
आज हम पे छाया अन्धेरा है,
लेकिन आगे तो नया सवेरा है;
हर बात न दिल पे लिया करो-
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
माना यह दुनिया बाजार सनम,
रोज बिकते यहां अब दीन धर्म;
कुछ हम पे यकीन भी किया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
-----मैने कितनी बार कहा तुम से,
लेकिन आगे तो नया सवेरा है;
हर बात न दिल पे लिया करो-
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
माना यह दुनिया बाजार सनम,
रोज बिकते यहां अब दीन धर्म;
कुछ हम पे यकीन भी किया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
-----मैने कितनी बार कहा तुम से,
सपनों को लेना कोई जुर्म नही-
उन्हें पाने के करो कर्म सही;
यूं दिल पे बोझ न लिया करो-
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
बन जाए यह दर्द नासूर कहीं?
"राजी" का कोई कसूर नही;
दवा प्यार की भी लिया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
-----मैने कितनी बार कहा तुम से,
उन्हें पाने के करो कर्म सही;
यूं दिल पे बोझ न लिया करो-
घुट घुट के यूं न जिया करो.
---- मैने कितनी बार कहा तुम से,
बन जाए यह दर्द नासूर कहीं?
"राजी" का कोई कसूर नही;
दवा प्यार की भी लिया करो,
घुट घुट के यूं न जिया करो.
-----मैने कितनी बार कहा तुम से,
No comments:
Post a Comment