अगर "हिटलर" न होता?
क्या होता इतिहास हमारा, क्या होता यह देश आज़ाद?
"हिटलर" अगर न पैदा होता, क्या होता हमारा स्वराज?
इतिहास के पन्ने तो बेशक, हिटलर के नाम से है शर्मिन्दा;
कमज़ोर बनाया पर उसने, साम्राज्याबाद का जाहिल दरिन्दा।
कई बातों में बुरा था "हिट्लर", यह बात तुम्हारी तो मानते हम,
पर "जलियांवाला बाग" का किस्सा, कैसे "ग़ैस-चैम्बर" से कम?
सोचो तुम ज्ररा शांत दिमाग से, किसका राज़ दुनियां में चलता?
"ब्रिटेन" किसी की बात न सुनता, "सूरज उसका अगर न ढ़लता"।
क्या होता "एशिया" का रुप, "अफ़्रीका" में होता किसका राज़?
क्या इंगलैंड की कमर टूटती, गिरती न गर "हिटलर" की गाज?
"अच्छाई- बुराई" का अन्तर तो, दो लफ्जों में होता मेरे यार!
जीता जो कहला गया 'सिकन्दर, "शैतान" बही जो गया हार ।
"एफ्रो-एशियन" देश जब "राज़ी", कभी लिखेंगे अपना इतिहास,
"हिटलर" को मानेंगे मशीहा, कर दिया जिसने 'साम्राज्य' बिनाश ।
क्या होता इतिहास हमारा, क्या होता यह देश आज़ाद?
"हिटलर" अगर न पैदा होता, क्या होता हमारा स्वराज?
इतिहास के पन्ने तो बेशक, हिटलर के नाम से है शर्मिन्दा;
कमज़ोर बनाया पर उसने, साम्राज्याबाद का जाहिल दरिन्दा।
कई बातों में बुरा था "हिट्लर", यह बात तुम्हारी तो मानते हम,
पर "जलियांवाला बाग" का किस्सा, कैसे "ग़ैस-चैम्बर" से कम?
सोचो तुम ज्ररा शांत दिमाग से, किसका राज़ दुनियां में चलता?
"ब्रिटेन" किसी की बात न सुनता, "सूरज उसका अगर न ढ़लता"।
क्या होता "एशिया" का रुप, "अफ़्रीका" में होता किसका राज़?
क्या इंगलैंड की कमर टूटती, गिरती न गर "हिटलर" की गाज?
"अच्छाई- बुराई" का अन्तर तो, दो लफ्जों में होता मेरे यार!
जीता जो कहला गया 'सिकन्दर, "शैतान" बही जो गया हार ।
"एफ्रो-एशियन" देश जब "राज़ी", कभी लिखेंगे अपना इतिहास,
"हिटलर" को मानेंगे मशीहा, कर दिया जिसने 'साम्राज्य' बिनाश ।
No comments:
Post a Comment